शिक्षा मंत्री का निर्देश अब दो नहीं बल्कि एक ही टर्म में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा झारखंड में अब मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक ही टर्म में होगी। ये बात शिक्षा मंत्री जगरनाथ मंत्री ने 13 अक्टूबर को विभाग और जैक के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही।
जगरनाथ महतो ने कहा कोविड के दौरान विशेष परिस्थितियों में परीक्षा दो टर्म में लेने का प्रावधान किया गया था, अब दो दर्म में परीक्षी लेने का कोई औचित्य नहीं है। मार्च में एक ही टर्म में परीक्षा ली जायेगी। मैट्रिक, इंटर की परीक्षा को लेकर फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लिया जायेगा।
मैट्रिक, इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा भी अब एक ही टर्म में अप्रैल में लेने की संभावना है। इस संबंध में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में लेने की घोषणा की गयी थी। कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार 9वीं व 11वीं की परीक्षा के 8वीं की परीक्षाहो सकती है।