बेगुसराई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में लगे आरोपों की वजह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में हैं। जेल से ही सरकार चलाने का ऐलान कर चुके अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्त में ही मुख्यमंत्री के तौर पर पहला फैसला भी लिया है। उन्होंने एक नोट के जरिए दिल्ली सरकार के जल विभाग को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसके बाद इस मामले में बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरादर हमला किया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि – “निर्लज्जता और नैतिकता भी कोई चीज होती है। आज अरविंद केजरीवाल ने उन सारी नैतिकता की हद पार कर दी है। क्या संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर ने कभी सोचा होगा कि ऐसे कट्टर बेइमान आएंगे जो जेल से शासन चलाने की बात करेंगे। बाबा साहब आंबेडकर ने इसलिए कानून नहीं बनाया था। अरविंद केजरीवाल दूसरे किसी की बात नहीं मानें। बस अपने पुरोधा लालू यादव और हेमंत सोरेन की तो बात मानें। लालू यादव और हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था,अपने अग्रज को देखें। यह नैतिकता की हद पार कर रहे हैं। लेकिन नैतिकता जब रहे तब तो नैतिकता की बात होगी। ”
उधर, केजरीवाल के सीएम बनने को लेकर बेगूसराय सांसद ने कहा कि- केजरीवाल केवल अन्ना हजारे को ढ़ाल बनाकर लोगों के आंख में धूल झोंक कर मुख्यमंत्री बने हैं। केजरीवाल नियम, कानून और नैतिकता सभी की हद को पार कर जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं, आदेश जारी कर रहे हैं। वहीं, पंजाब में शराब से लगातार हो रही मौत को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह शराब आप पार्टी को खा जाएगी। इस शराब के जहर से ही आप पार्टी खुद खत्म हो जाएगी।