राजस्थान में 9वीं क्लास की किताब पर ब्रिटेन का झंडा छापे जाने पर विवाद

राजस्थान में 9वीं क्लास की अंग्रेज़ी की किताब के कवर पेज पर भारत की जगह ब्रिटेन का राष्ट्रीय झंडा छापे जाने पर विवाद हो गया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा, “पुस्तक के कवर पेज पर ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज छपा है, लेकिन भारत का राष्ट्रीय ध्वज नहीं है, जो कि घोर आपत्तिजनक है.”

उन्होंने कहा, “शैक्षणिक सत्र समाप्त होने पर इस पुस्तक को छपवाने का क्या औचित्य था. जबकि अब बच्चे इसका उपयोग ही नहीं कर पाएंगे. इसका प्रकाशन यदि समय रहते किया जाता, तो छात्रों को इसका लाभ मिलता.”

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कहा, “किस स्तर पर इस पुस्तक के प्रकाशन का निर्णय हुआ, इसकी जांच की जाएगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.”

9वीं क्लास की अंग्रेज़ी की इस ‘रेमीडियल वर्कबुक’ का प्रकाशन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर की ओर से किया गया है.

Exit mobile version