इस बार होली का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। यही वजह है कि होली पर हुई बिक्री ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार होली पर देशभर में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का सामान बिका है।
होली का त्योहार इस साल देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। यही वजह रही कि होली पर हुई बिक्री ने इस बार अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी चीजों को खरीदा, जिससे चीन को करीब 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचा है।