ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यूपी के आगरा मूल के 28 वर्षीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है। देर रात सड़क पर पैदल चलते वक्त हमलावर ने उस पर चाकू से 11 बार हमला किया ऐसा पुलिस अधिकारियों का कहना है। पिछले हफ्ते हुए इस हमले के बाद छात्र अस्पताल में भर्ती है। परिवार का कहना है कि यह नस्लीय हिंसा का मामला है। ज्ञात हो कि छात्र के चेहरे, छाती और पेट पर गंभीर घाव हैं। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे 28 वर्षीय शुभम गर्ग पर 6 अक्टूबर को हमला किया गया था। उनके माता-पिता, जो उत्तर प्रदेश के आगरा में रहते हैं, ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं। शुभम 1 सितंबर को IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए थे।
एक माता-पिता के लिए बड़े ही गर्व की बात होती है, जब उनके बच्चें अच्छे संस्थानों में पढ़ने जाते है। उनका सिना गर्व से गौरवान्वित हो रहा होता है। लेकिन उस मां-बाप के दर्द को समझना शायद ही मुमकिन हो जब विदेश में बेटा घायल हो और लाख कोशिश के बावजूद माता पिता उसतक नहीं पहुंच पाते।
बहन काव्या गर्ग ने ट्वीट में भारत सरकार से आपातकालीन वीजा के साथ परिवार की मदद करने की अपील की गई है। बीते बुधवार को पीएमओ, विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करके काव्या ने ट्वीट किया, यूपी के रहने वाले 28 वर्षीय मेरे भाई शुभम गर्ग पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकू से 11 बार बेरहमी से हमला किया गया था और वह गंभीर स्थिति में है। हम इस मामले में आपकी तत्काल मदद और परिवार के सदस्य को उसकी देखभाल के लिए आपातकालीन वीजा चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार
ज्ञात हो कि शुभम IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद 1 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया गया, शुभम के पास सड़क पर करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति आकर उससे कैश की मांग की और उसे धमकी दिया। जब उसने मना किया तो हमलावर ने भागने से पहले उसे कई बार चाकू मार दिया।