वरुण गांधी भाजपा के वफादार, टिकट कटने पर नहीं छोड़ी पार्टी, मां मेनका के लिए करेंगे प्रचार

भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर पार्टी ने जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है।

वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद चर्चा थी कि वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन, उनकी टीम ने इन अटकलों को खारिज करते हुए एक स्पष्ट बयान जारी किया है।

बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने वरुण गांधी के लिए कुछ बेहतर सोच कर ये कदम लिया होगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया है, लेकिन वह हमेशा पार्टी के साथ खड़े हैं।

अधीर रंजन चौधरी द्वारा वरुण को कांग्रेस में आने का निमंत्रण देने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा, ‘वरुण गांधी भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। पूरा भरोसा है कि वह भाजपा में ही रहेंगे। वह भले ही गांधी फैमिली से आते हैं लेकिन भाजपा ने ही उन्हें तीन बार सांसद बनाया है।’ अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया था कि वरुण का संबंध गांधी परिवार से है इसलिए भाजपा ने उनका टिकट काट दिया।

Exit mobile version