महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भारत के सामने श्रीलंका की टीम होगी. गुरूवार को भारत ने पहले सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम छह बार खिताब जीत चुकी है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर छह विकेट खोकर 148 रन बनाये और जवाब में थाईलैंड को नौ विकेट पर 74 रन पर रोक दिया.