हिमाचल विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। राज्य की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। हिमाचल में 17 अक्टूबर से चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है राजीव कुमार ने कहा कि हमने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शाम 5 बजे के बाद चुनावी राज्य में किसी भी प्रकार के कैश की आवाजाही नहीं होगी और बैंकों को भी निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी फेक न्यूज़ फ़ैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जो केवल महिलाओं के द्वारा ही संचालित होंगे. हर विधानसभा में एक पिंक बूथ होगा- इसका मतलब है कि उस बूथ में पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा. महिलाओं के सशक्तीकरण को दर्शाने के लिए हम ऐसा कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि वोटरों के लिए दो कि.मी के दायरे में पोलिंग बूथ जरूर हो. आयोग ने हमेशा से मीडिया को चुनावी प्रक्रिया का सहयोगी माना है.