भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वुमेंस एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम 8 में से 7वीं बार टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। 2012 से पहले यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। भारतीय महिला टीम हर बार फाइनल में पहुंची है। साल 2018 में बांग्लादेश ने उसे हरा दिया था श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा और टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 71 रन बनाए और मैच आठ विकेट से जीत लिया. स्मृति मंधाना ने छक्के के साथ मैच खत्म किया.