हजारीबाग सांसद और समाजसेवी श्रद्धानंद पंहुचे बरगड्डा पंचायत, तीन शोकाकुल परिवारों से मिलकर व्यक्त किया संवेदना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत कटकमसांडी प्रखंड स्थित बरगड्डा पंचायत के दौरे पर रहें। उन्होंने इस पंचायत के तीन शोकाकुल परिवारों से मिलकर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया। सबसे पहले ग्राम बहिमर में उरिमारी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यक सह शिक्षाविद्ध स्व. देवशरण पांडेय ( उम्र करीब 75 वर्ष) के श्रद्धांजली सभा सह ब्रह्मभोज में शामिल हुए और उनके दिवंगत के आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की। जिसके बाद ग्राम सारूगारू पंहुचे। जहां
एक परिवार के एकलौता कमाऊ चिराग़ बुझने के असहनीय दर्द का मंज़र उन्होंने देखा। जब इस शोकाकुल परिवार से वे मिलने पंहुचे तो एक वृद्ध मां के असहनीय पीड़ा को ना सिर्फ़ महसूस किया बल्कि उनका आत्मा कलप उठा। यहां घर के एकलौते कमाऊ युवा भोला शंकर सिंह (उम्र करीब 38 साल) का बीते दिनों सदर प्रखंड के ग्राम हुटपा के समिप सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। मृतक के दो बच्चे हैं जो स्कूल में अध्यनरत हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने शोकाकुल परिवार को बच्चों के पढ़ाई में सहयोग का आश्वासन दिया है साथ ही
ईश्वर से मृत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कमाना की। इसी गांव के एक अन्य शोकाकुल परिवार पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए स्वर्गीय अर्जुन सिंह के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनका हिम्मत बढ़ाया ।

मौके पर विशेषरूप से उनके साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, समाजसेवी संजय पंडित, आशीष पांडेय, अमर पांडेय, अमित पांडेय, उमेश पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिथलेश सिंह, ,पिंटू शर्मा, कुलदीप यादव, राजेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, रंजन चौधरी, लेखराज यादव, गोल्डी यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Exit mobile version