आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक पेज शनिवार सुबह हैक कर लिया गया है. केरल राजभवन के पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की सूचना दे दी गई है. पेज को रिकवर करने के लिए प्रयास जारी है और फेसबुक को भी इससे जुड़ी जानकारियां दी गई हैं. बता दें कि आरिफ खान के सोशल मीडिया पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इन दिनों जाने माने या राजनीति से जुड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना आम होता जा रहा है. इसी साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था