दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है. दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अब अगर आप फुल क्रीम दूध खरीदेंगे तो अब आपको 63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे. जोकि पहले 61 रुपये प्रति लीटर था. अमूल ने अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों मे बढ़ोतरी की गई है ऐसा माना जा रहा है कि शुरुआत में जारी थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चारे की मुद्रास्फीति दर 25 प्रतिशत पर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बनी हुई है। ऐसे में किसानों को अपने मवेशियों को पालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और पहले से कहीं ज्यादा उनकी कमाई मवेशियों पर खर्च की जा रही है। इससे दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है. उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं.