समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से सपा कार्यकर्ताओं समेत पूरा सैफई शोक में डूबा हुआ है. अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार गंगा जी में मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को प्रवाहित करने का काम करेंगे. इस मौके पर पूर्व प्रधान संतोष शाक्य ने एबीपी गंगा से बात करते हुए बताया कि आज सुबह अखिलेश यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की अस्थियां (फूल) चुनने का काम किया है. हरिद्वार में अस्थियां प्रवाहित की जाएगी. सपा नेता और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन के मुताबिक, ‘नेताजी की तेरहवीं नहीं होगी. उसकी जगह शांति पाठ और हवन पूजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा. नेताजी ने ही समाज सुधारकों के साथ मिलकर इस परंपरा को खत्म करने की शुरूआत की. धीरे-धीरे यहां तेरहवीं का कार्यक्रम किया जाना बंद हो गया. तब से ही लोग इसकी जगह शांति पाठ के साथ हवन और पूजा पाठ करने लगे. लिहाजा, नेताजी की भी तेरहवीं नहीं की जाएगी.