टाटीझरिया के सभी सरकारी स्कूलों में रीडिंग कार्यक्रम का आयोजन।

टाटीझरिया । टाटीझरिया प्रखंड के 65 स्कूलों में राज्य के द्वारा चलाए जा रहे ‘रीडिंग कैंपेन’ कार्यक्रम के अंतर्गत “रीड अ थोन” गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गतिविधि बिपीएम चंद्रभूषण मिश्रा के देख रेख में आयोजित की गई, जिसमें टाटीझरिया के सभी 65 स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, और अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रीड अ थोन” गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में किताबों के प्रति लगाव बढ़ाना और छोटे बच्चों को मूलभूत साक्षरता में निपुण बनाना है। इस विशेष अभियान के तहत, सभी प्रतिभागियों ने 11:00 बजे से 11:30 बजे तक अपने सभी कार्य छोड़कर केवल किताबें पढ़ीं, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम में ‘रूम टू रीड’ संस्था से राम प्रसाद दास , सीआरपी सुरेश राम, दयाल प्रसाद, अरुण दयाल, नवीन कुमार और बिआरपी सुबोध कांत वैध ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में अपना सहयोग दिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version