आज दारू प्रखण्ड के इरगा में मेरे द्वारा महिला संकूल संगठन के सहयोग से संकलन कैंप लगाया गया। पीएम विश्वकर्मा योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों को जानकारियां दिया गया। योजनाओं की लाभ पर विस्तृत चर्चा किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर कई जनसमस्याएं सुनी। हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। योजनाओं से लाभूको को जोडने हेतु संकल्प कैंप में भारी भीड़ रही।
