कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राहुल गांधी वोट देंगे या नहीं, जयराम रमेश ने दिया जवाब

राहुल गांधी इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं। वो शहर-शहर, राज्यवार भ्रमण करके आने वाले दिनों में कांग्रेस के कुनबे को बड़ा और मजबूत करने में जुटे हैं। इस पर कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में जरूर वोट डालेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल बेल्लारी जिले के एक शिविर में अपना वोट डालेंगे. जयराम ने कहा कि इस बात पर कोई अटकलें नहीं होनी चाहिए कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पार्टी के अध्यक्ष चुनाव में अपना वोट कहां डालेंगे.

जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा,  वह लगभग 40 अन्य भारत यात्रियों के साथ संगनाकल्लू, बल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में मतदान करेंगे, जो पीसीसी के प्रतिनिधि हैं।  पार्टी के शीर्ष पद के लिए लड़ाई शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है। खड़गे को गांधी परिवार का पसंदीदा माना जा रहा है। वहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के दौड़ में नहीं होने के कारण 22 वर्षों के बाद एक गैर-गांधी शीर्ष पद पर पहुंचने वाला है। साथ ही पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CEA) ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में ही अपना वोट देंगे। 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए सभी राज्यों में 67 बूथ बनाए गए हैं।’  मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, ‘AICC में भी एक बूथ होगा। खासकर सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्य समिति के सदस्यों और उन सभी के लिए जिनके पहचान पत्र अलग राज्य से हैं लेकिन दिल्ली में रह रहे हैं। अगर वे दिल्ली में मतदान करना चाहते हैं तो हम यहां भी व्यवस्था करेंगे, ताकि वे यहां AICC में वोट कर सकें।’

Exit mobile version