हजारीबाग एसडीओ के ठिकानों पर छापेमारी: एसीबी ने दिए जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की जानकारी

oplus_0

चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला: हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

हजारीबाग और गिरिडीह में हजारीबाग SDO के ठिकानों पर ACB की छापेमारी

हजारीबाग: हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास और कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी को लेकर रांची एससीबी ने आधिकारिक बयान जारी किया है। एसीबी ने बताया कि राँची सदर थाना काण्ड संख्या-272/2023, दिनांक 01.06.2023, जिसका अनुसंधान अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा किया जा रहा था, सरकार द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को अग्रतर अनुसंधान का आदेश मिलने पर विधिवत संबंधित माननीय न्यायालय को सूचित करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने काण्ड का अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया है।

अग्रतर अनुसंधान के क्रम में मनोज कुमार और शैलेश कुमार, तत्कालीन अंचलाधिकारी, बड़गाई, जिला राँची के विरुद्ध साक्ष्य पाए गए। अधिक साक्ष्य एकत्रित करने के उद्देश्य से न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर 11.09.2024 को उक्त दोनों पदाधिकारियों के पदस्थापन कार्यालय, एवं निवास स्थान (राँची, हजारीबाग, चाईबासा, गिरिडीह) पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गठित विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी की कार्रवाई की जा रही है।

एसीबी ने बयान में कहा है कि तलाशी की कार्रवाई अभी जारी है और समाप्त होने पर विशेष जानकारी दी जाएगी
संवाददाता मिराज खान की रिपोर्ट

Chief Reporter Meraj khan warsi

Exit mobile version