बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल तथा प्रतिभागियों को बढाया हौसला
झकझोर झुमर कार्यक्रम से अपनी संस्कृति को बढावा देने का काफी अच्छा सकारात्मक पहल है : शेफाली गुप्ता
अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति द्वारा सांस्कृतिक धरोहर करमा पूजा के उपलक्ष्य पर सदर प्रखण्ड स्थित अमृतनगर उच्च विद्यालय के मैदान में दिन गुरूवार को “झकझोर-झूमर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुई तथा प्रतिभागियों का हौसला बढाया। यहां समिति द्वारा फुलमाला एवं बुके भेंटकर सहृदय उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान झकझोर-झूमर में प्रतिभागियों के संग करमा पर्व की रिकार्डेड संगीत एवं मंदार की थाप पर थिरक कर हौसला बढाया। एक से बढकर एक बालिका समूह के द्वारा समूहिक नृत्य प्रस्तुत कर जमकर धामाल मचाया गया एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संस्कृतिक समूहिक नृत्य से झारखंड की गौरवमयी संस्कृति एवं सभ्यता को जीवंत किया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने संबोधन में कहा कि झकझोर झुमर कार्यक्रम से अपनी संस्कृति को बढावा देने का काफी अच्छा सकारात्मक पहल है। इससे एक मंच पर वृहद पैमाने पर संस्कृतिक नृत्य का होना बहुत ही बड़ी बात है। सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति को बहुत- बहुत शुभकामनाएं। मौके पर अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष नुनुलाल भुईयां, जिलाध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, स्टेरिंग कमेटी के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष अशोक राम, भोला राम, जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला सचिव हीरा राम, जिला उपसचिव भिखु राम, जिला प्रवक्ता बुधन राम, जिला महामंत्री सियाचरण राम, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम राम, महिला जिला अध्यक्ष रीना देवी, महिला जिला सचिव लक्ष्मी देवी, जिला युवा अध्यक्ष राजु राम, जिला युवा सचिव हिरामन राम एवं युवा उपाध्यक्ष कुलदीप राम सहित कई लोग शामिल रहे।
Chief Reporter Meraj Khan Warsi