झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में बिहार राज्य के निरीक्षक मद्य निषेध एवं अवर निरीक्षक मद्य निषेध का बुनियादी प्रशिक्षण का समापन समारोह दिनांक 12.09.2024 को संस्थान में आयोजन किया गया।


झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग।

झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में बिहार राज्य के निरीक्षक मद्य निषेध एवं अवर निरीक्षक मद्य निषेध का बुनियादी प्रशिक्षण का समापन समारोह दिनांक 12.09.2024 को संस्थान में आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण तीन माह का था जो दिनांक 10.06.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.09.2024 को समाप्त हुआ।
इस प्रशिक्षण में बिहार राज्य के 10 निरीक्षक मद्य निषेध (तीन महिला एवं सात पुरूष) एवं 89 अवर निरीक्षक मद्य निषेध (47 महिला एवं 42 पुरूष) प्रशिक्षु शामिल हुए थे।
इस समापन समारोह में निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (भा0पु0से0), श्री अंजनी कुमार झा, वरीय उप-निदेशक, श्री संजय कुमार, उपायुक्त मद्य निषेध, मगध प्रमंडल, गया, श्री प्रियरंजन, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, गया, अरूण कुमार मिश्र, अधीक्षक मद्य निषेध, नवादा, श्री रोशन गुड़िया, उप-निदेशक, श्री बबन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (सेवा निवृŸा), श्री सूर्यभुषण शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (सेवा निवृŸा), श्री ब्रह्मदेव कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (सेवा निवृŸा), श्री अभय कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक (सेवा निवृŸा), श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक (सेवा निवृŸा), श्री उज्जवल चैरसिया, कोषगार पदाधिकारी, डाॅ0 अजय कुमार भेंगरा, एफ0एम0टी0, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल हजारीबाग, श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक (बाह्य), श्री विजय रंजन कुमार, सहायक निदेशक (अन्तः), श्री विकास कुमार सिंह, परिचारी प्रवर, संस्थान के सभी विधि अनुदेशक, सभी बाह्य अनुदेशक एवं संस्थान के सभी पदाधिकारी/कर्मी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षुओं को तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान अन्तः एवं बाह्य विषयों पर दिये गये प्रशिक्षण को अपने कार्यक्षेत्र में उतारने की बात कही तथा प्रशिक्षु निरीक्षकों एवं अवर निरीक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Chief Reporter Meraj khan warsi

Exit mobile version