आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनावो को देखते हुए हज़ारीबाग परिषदन भवन मे कांग्रेस के 4 जिलों की रायशुमारी रखी गई थी
13 सितम्बर 2024 जारीबाग सदर से कर्मठ जुझारू परिश्रमी विधायक प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड कांग्रेस के चेयरमैन गिरीश चोडाकर, साथ में आए कांग्रेस से प्रकाश जोशी, पूनम पासवान के समक्ष गर्मजोशी के साथ हजारीबाग सदर विधायक के लिए, अपनी उम्मीदवारी के लिए चेयरमैन के पास रखा ।इनके समर्थकों ने पुरे जोश उमंग के साथ नारों को गूंजायमान करते हुए कहा मुन्ना सिंह जिन्दाबाद, हजारीबाग का विधायक कैसा हो ,मुन्ना सिंह हो मुन्ना सिंह हो
Chief reporter Meraj Khan