दिल्ली के बलजीत नगर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा, ”आदरणीय उपराज्यपाल महोदय, मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बगड़ती जा रही है कानून-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके संज्ञान में होगा कि दिल्ली में बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतीश नामक युवक की गुंडों ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से गुंडे फरार हैं और दिल्ली पुलिस परिवार को केवल उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है।
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके बाद जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी. आबकारी नीति को बनाए जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को तलब किया गया है