चेन्नै: तमिलनाडु में एक जूलरी शॉप के मालिक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया कि सभी हैरान रह गए। खुशी के मारे कई कर्मचारियों की आंखों में आंसू तक निकल आए। दरअसल जूलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने स्टाफ को दिवाली के तोहफे के रूप में बाइक और कार दे दीं।
शॉप के मालिक जयंती लाल ने कहा, ‘स्टाफ ने मेरे हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया है। यह उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है। हम 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक गिफ्ट की है।’
जयंती लाल ने कहा, ‘मेरे स्टाफ ने परिवार की तरह ही काम किया। वे सिर्फ स्टाफ नहीं बल्कि मेरा परिवार हैं। ऐसे में मैं भी इस तरह के तोहफे देकर उनके साथ अपने परिवार के सदस्यों जैसा सलूक करना चाहता हूं। मैं बहुत खुश हूं। हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए।’
स्टाफ और सहयोगियों को दिए जाने वाले इन तोहफों की कीमत 1.2 करोड़ रुपए के आसपास है। चलानी जूलर्स नाम की दुकान के मालिक जयंत लाल ने जब इन तोहफों का ऐलान किया, तब कुछ कर्मचारी हैरान रह गए जबकि कुछ के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू आ गए थे।