फूलमाना पहना कर और मेडल देकर सभी जुलूस को किया सम्मानित
पैगंबर हजरत मोहम्मद ने दुनिया में इंसानियत और भाईचारे के संदेश को आम किया: विनोद कुशवाहा
हज़ारीबाग। 12 रबी उल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हजारीबाग शहर में बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ जुलूस -ए- मोहम्मदी निकाली गई जिसमें हजारों अकीदत मंद लोग शामिल हुए और पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन दिवस के अवसर पर निकाले गए जुलूस -ए- मोहम्मदी में अपनी अकीदत मंदी का सबूत पेश किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने सभी गांव – मोहल्ले से जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल सभी जुलूस को फुलमाला पहनाकर और मेडल देकर सम्मानित किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा के द्वारा शिविर आयोजित कर जुलूस में शामिल लोगों के बीच में लंगर का वितरण किया गया। इस अवसर पर विनोद कुशवाहा ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद किसी एक धर्म विशेष के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए और दुनिया में इंसानियत और भाईचारे के संदेश को आम किया।
इस मौके पर जुलूस से मोहम्मदी का स्वागत एवं सम्मानित करने वालों में कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष परवेज अहमद, झामुमो नेता कमाल कुरैशी, समाजसेवी एजाज अहमद, अशोक कुशवाहा, हसनैन कुरैशी, नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश यादव, जानकी राम, अनिल मेहता, अजय प्रजापति सोनू अंसारी, रकिबुल अंसारी, सलीम अंसारी अशफाक अंसारी आदि शामिल थे।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी