देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री वा हजारीबाग के पूर्व सांसद अटल विकास मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में खराब बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि 1984 में जब मैं पहली बार हजारीबाग से चुनाव लडा था उस समय भी बिलजी के खराब इस्थिति थी तब से आज तक बिजली में कोई सुधार नहीं हुआ है जब मैं सांसद था तो हजारीबाग में बिजली व्यवस्था को सुचारु कराने को लेकर 17 दिनों तक जेल में रहा और अभी की व्यवस्था पर बात की जाए तो बिजली की बहुत ही खराब व्यवस्था है उन्होंने जल्द से जल्द बिजली की सुधार करने की बात कही अन्यथा उनकी बनाई गई पार्टी अटल विकास मंच का सबसे पहला आंदोलन बिजली के खिलाफ होगा ।