केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www. cbse. gov. in पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्राओं को रजिस्ट्रेशन स्कूल के माध्यम से करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। इसके बाद स्कूल द्वारा आवेदन का सत्यापन 21 अक्तूबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा।सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य मेधावी छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं :
- छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए।
- दसवीं कक्षा की परीक्षा में 60% या 6.2 सीजीपीए या अधिक ग्रेड प्राप्त हुआ हो।
- सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
- ऐसी छात्राएं जिनकी ट्यूशन फीस एकेडमिक ईयर के दौरान 10वीं कक्षा के लिए 1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है।