टी-20 वर्ल्ड कप में 2022 के अपने पहले ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में चार विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दीपहले वार्मअप मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का था. और इस रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल की. वहीं रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 19 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाने के बाद आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।