अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया का दारू प्रखंड के कई गांवों का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान का आश्वासन

राशन कार्ड, रोजगार, बिजली, स्वच्छ पेयजल और नशा जैसी समस्याओं पर जोर

दारू/हजारीबाग

अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया ने आज दारू प्रखंड के सिलवार कला, भटबीघा, बक्सीडीह, रोला और हुट्टूपा सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और महिला समूहों के साथ गहन चर्चा की और उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने अनुप्रिया को बताया कि राशन कार्ड, अबुआ आवास योजना, रोजगार, बिजली, स्वच्छ पेयजल और सड़कों की खराब स्थिति उनके सामने प्रमुख समस्याएं हैं। इसके अलावा, नशे की व्यापक समस्या भी एक बड़ी चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इन समस्याओं का समाधान हो जाए, तो उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकता है। अनुप्रिया ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों को अनुप्रिया फाउंडेशन से जुड़ने की सलाह दी और कहा कि जितनी अधिक संख्या में लोग फाउंडेशन से जुड़ेंगे, उतने ही तेजी से समस्याओं का समाधान भी संभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार से जोड़ना, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक अनुदान दिलाना, बिजली और सड़कों की उत्तम व्यवस्था फाउंडेशन की प्राथमिकता में है। अनुप्रिया ने क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अनुप्रिया फाउंडेशन के होते हुए अब हजारीबाग को हार मानने की जरूरत नहीं है, बल्कि हर स्थिति से लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना है। ग्रामीणों ने अनुप्रिया का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेक विचारों और प्रयासों की सराहना की। इस दौरे ने गांव के लोगों में आशा की नई किरण जगा दी है कि उनकी समस्याओं का समाधान निकट भविष्य में संभव हो सकेगा। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप मंडल, विनीता प्रसाद, प्रवीण पाण्डेय, सुरेश कुमार, सुमन वर्मा, रोशन सिन्हा, नारायण साव, दिनेश कुमार, प्रमोद, उषा देवी, अंजलि देवी, उर्मिला कुमारी, मुस्ताना कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version