निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरी इटे बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल मुहल्लावासियों में रोष

हज़ारीबाग लोहसिंघणा थाना अंतर्गत  नूरा वार्ड नंबर 3 मस्जिद गली, मीन भवन के सामने सेवानिर्वित स्कूल के प्राचार्य जैनुल आबेदीन द्वारा करीब दो वर्षो से फ्लैट का निमार्ण कराया जा रहा है। जो अभी तीसरा मंजिला का कार्य चल रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के नक्शा के हिसाब से करीब दस फीट सामने बढ़ा कर अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है।

फ्लैट के निर्माण कार्य में तीसरा मंजिला से बिना घेरा बंदी, जाली लगा कर कार्य कर रहे हैं। जिस से गली के लगभग ऊपर से ईट गिरने से दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं। जिसमे महिलाएं और बच्चे भी हैं। जिसकी शिकायत हमेशा लोहसिंघना थाना में किया जा चूका है।

आज फ्लैट के मालिक जैनुल आबेदीन द्वारा लोहसिंघना थाना में आवेदन दे कर मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगा कर पुलीस बुला कर मोहल्ले के लोगों पर झूठा आरोप लगा कर परेशान किया गया।

जिस से गुस्साए मोहल्ले वासियों ने एक जूट हों कर मोहल्ले में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।

जहां राजद प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजर मलिक आ कर लोगों को समझाया और मौके पर लोहसिंघना थाना प्रभारी को बुला कर मामले को शांत कराया और हर संभव इस समस्या का निवारण करने का भरोसा दिलाया।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version