हजारीबाग सदर विधानसभा के कटकमसांडी प्रखंड के कुरहागढा, डाटो बाजार, बाझा और कटकमसांडी व बझिया मोड पंहुचा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा बहुत हुआ अत्याचार, अब बदल देंगे भ्रष्ट झारखण्ड सरकार

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इस बार हजारीबाग के साथ पूरे झांरखंड मे भी कमल खिलेगा

न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे

बीजेपी झारखंड द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश मे हेमंत सरकार के खिलाफ आयोजित परिवर्तन यात्रा के माध्यम से झारखंड के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस यात्रा में हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल जी के साथ हजारीबाग सदर विधानसभा के भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद भी इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचें ।

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित कटकमसांडी प्रखंड कुरहागढ़ा, डाटो, एदला, बाझा, बंझिया मोड़ होते हुए कटकमसांडी बाज़ार में परिवर्तन यात्रा रथ के माध्यम से सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों को वर्तमान भ्रष्ट झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ जनजागरण किया और हुंकार भरते हुए कहा की वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इस सरकार के शासन में राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और राज्य की परिस्थितियों निश्चित रूप से बदलेंगी ।

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इस बार हजारीबाग के साथ पूरे झांरखड मे कमल खिलेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि इस बार बदलाव का बयार है। जनता मन बना चुकी है। उन्होने कहा कि भाजपा के शासन काल मे ही समूचें प्रदेश की विकास संभव है। भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड फेंकने का वक्त अब आ गया है।

मौके पर विशेषरूप से यात्रा के संयोजक राकेश प्रसाद, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला महामंत्री रीतलाल यादव,कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, प्रकाश कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार वीरू, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, सुमन राय, रेबर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव, पप्पु यादव, पूर्व जिप सदस्य कौलेश्वर रजक,कटकमदाग मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, निरंजन यादव, शशि ठाकुर, अमृत पासवान, राजू कुशवाहा, बिरजू रवि, प्रकाश कुशवाहा, जितन प्रसाद, बजरंगी ठाकुर, राम अवतार शर्मा, छोटेलाल प्रसाद, कृष्णा साहु, पिन्टु कुमार, दिलीप यादव, प्रीत गुप्ता, अधिवक्ता श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, धनजय सिहं, देवनाथ प्रसाद, राजेश ठाकुर, राजेश यादव, भजन प्रसाद, मुंशी महतो, पूर्व मुखिया कामेश्वर रविदास, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version