क्षेत्र की 40 टीमें खेल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए इस टूर्नामेंट में ले रही है भाग
देश की उन्नति में खेल का है विशेष महत्त्व, ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान करना ही इस आयोजन का है उद्देश्य: मनीष जायसवाल
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2024 के नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ बुधवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय, विष्णुगढ़ के मैदान में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने यहां पहुंचकर फीता काटकर, मशाल जलाकर, खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस टूर्नामेंट ने विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र की कुल 40 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी और फुटबॉल भेंट किया गया। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 25 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया जायेगा। यहां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच अलपीटो बनाम तिलनियादाह टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत गीत और नृत्य +2 उच्च विद्यालय, विष्णुगढ़ की बच्चियों की टोली द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। निर्णायक की भूमिका में अवधेश सोनी, राजू रवानी, अशोक सिंह, भुनेश्वर यादव हैं। टूर्नामेंट के स्थानीय संचालन समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, सुखदेव रजवार, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, सुनील अकेला, राजू श्रीवास्तव, झल्लू पंडित, डब्लू वर्मा, अनूप कसेरा, सचिव प्रभू विश्वकर्मा, लखन प्रसाद, कोषाध्यक्ष दीपक रजक, दीपू वर्मा, संरक्षक शंभू नाथ पांडेय, सुशील महतो, मधुसूदन प्रसाद, निर्मल कुमार, जयनाथ साव, संजय कसेरा, सुखदेव मंडल, जीवन सोनी, डोमन गुप्ता, रामविजय सिंह, मंजीत सिंह, अशोक कुमार, राजेश सोनी, प्रकाश साव, नारायण महतो, संदीप लहकार, डूमरचंद महतो, तुसली सिंह रजनी, शशि लहकार, भीम साव, अंजू देवी, सीमा देवी, गायत्री देवी, अनुज मिश्रा शामिल हैं। टूर्नामेंट के सफल प्रबंधन में नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विक्रमादित्य जुटे हुए हैं ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की भारत के ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के प्रति युवाओं का जुनून और उनके प्रतिभा को निखर कर मंजिल तक पहुंचाने के उपदेश से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत साल 2016 से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से हुआ और अब इसका विस्तार पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हो रहा है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल के जुड़कर युवा समाज के मुख्य धारा से जुड़े रहेंगे और उनके मनोरंजन का भी यह एक अच्छा माध्यम बनेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि जब खेलेगा हिंदुस्तान तभी बढ़ेगा हिंदुस्तान और जब बढ़ेगा हिंदुस्तान तो हमारा देश भी उन्नत होगा और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी ।
उक्त अवसर पर विशेष रूप से भाजपा नेता अनिल मिश्रा, केबी मंडल, सुनील मिश्रा, गायत्री देवी, सुरेश रजवार, सुशील महतो, निर्मल कुमार, सुनील अकेला, राजेश सोनी, अशोक मंडल, प्रभु विश्वकर्मा, जगेश्वर महतो, अनूप कशेरा, रवि पांडेय, लखन प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, आजसू नेता दीपक अकेला, रवि पांडेय, जीवन सोनी, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी