संजर मलिक ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री झारखंड राजद प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण यादव का स्वागत

झारखंड प्रदेश राजद कार्य समिति सदस्य फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री झारखंड राजद प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण यादव का स्वागत
संजर मलिक ने कहा झारखंड राजद प्रभारी श्री जय प्रकाश नारायण यादव के साथ युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश राजद उपाध्यक्ष अनीता यादव, प्रदेश राजद कैलास यादव तथा अन्य गाड़ियों का काफला पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम राजद प्रमंणडलिए कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में चतरा जा रहे थे
इसी कर्म में हमारे आवास पर आ कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि संजर मलिक दल के एक सच्चे इमानदार कर्मठ साथी हैं जिंनहो ने विपरीत प्रस्तिथि में भी कभी राजद के किसी भी कार्य में हमेशा मुस्तैदी से आ बढ़ कर लालटेन के लौ को हमेशा जलाए रख्खा और झंडा को बुलंदी से उठाए रखा इस बात की चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालु प्रसाद यादव भी इनहे करीब से जानते हैं और समाजिक न्याय का पक्का सिपाही हमारा झारखंड में है जो पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से मेरे साथ जनता दल से ही बोलड़ली एकलौता कार्यकर्ता है जो हमेशा खड़ा रहा
प्रदेश झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव तथा साथ अन्य सभी ने संजर मलिक की माता हज्जन सुरैया जमाल के चरण छू कर आशीर्वाद लिया जहां उनकी माता ने दिल से ढेरों दुआएं हमेशा आगे बढ़ने खुश रहने तथा आगे जीत हो की कामना की वहीं माता जी ने बड़े पुत्र की राजद के प्रति निष्ठा का इनाम भी देने की बात कही इस पर सभी ने कहा संजर मलिक विधान सभा की तैयारी में लग जाएं चुनाव में लड़ने के लिए
इस मौके पर शौकत अलि, इकबाल अंसारी, साजिद अलि, पत्रकार मेराज खान, सयद तबरेज़ अखतर शामिल थे

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version