जमीन माफियाओं का आतंक हजारीबाग
जिले के बरकट्ठा प्रखंड से एक ठगी का मामला सामने आया है नागेश्वर प्रसाद गुप्ता का बयान यह है कि भू माफिया कामेश्वर मंडल सिलाडी का रहने वाला है वह झूरझूरी नामक स्थान पर 2010 में जमीन खरीदा था और 2012 में उसी जमीन को बेच दिया फिर फर्जी रसीद बनाकर दोबारा बचने के फिराक में है ऐसी सिलसिले में नागेश्वर प्रसाद गुप्ता से पैसे की मांग किया जा रहा है
नकली पेपर बनवाकर थाना पुलिस प्रशासन के साथ मिली भगत कर खुलेआम बेचने का धंधा कर रहे हैं ऐसे ही एक मामला हजारीबाग बरकट्ठा थाना अंतर्गत सामने आया है भुक्तभोगी नागेश्वर प्रसाद गुप्ता की जमीन जो कि उसने अपने पैसों से बाउंड्री और गेट करवाई थी उसे जमीन माफिया रोज-रोज नई नई पार्टियों से बचने का प्रयत्न कर रहे हैं यहां तक कि उनके गेट को और अंदर बने एक कमरे को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है इतने मनोबल बड़े हुए हैं जमीन माफियाओं के बताते चलें कि इन्होंने इस मामले में हजारीबाग एसपी को भी आवेदन दिया जहां से उन्हें रसीद प्राप्त हुई और संबंधित बरकट्ठा थाना में तीन बार उन्होंने आवेदन दिया जहां से ना तो उन्हें कोई रसीद मिली और ना ही कोई प्रतिक्रिया दी गई वह कोर्ट की शरण में है और कोर्ट का मामला इस वक्त बरही कोर्ट में चल रहा है साथ ही हज़ारीबाग कोर्ट में भी न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहें हैँ नागेश्वर प्रसाद गुप्ता
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी