भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए बॉस के रूप में रोजर बिन्नी ने आज मंगलवार को सौरभ गांगुली की जगह ली है. रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 36 वें अध्यक्ष बनाए गए हैं. बीसीसीआई एजीएम में इस बात का ऐलान किया गया. रोजर बिन्नी को निर्विरोध चुना गया है, क्योंकि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के नॉमिनेश करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे |
रोजर बिन्नी बंगाल क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी अपने हालिया कार्यकाल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे लेकिन अब उनके बीसीसीआई अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्हें वो राज्य निकाय में पद छोड़ना होगा। बिन्नी 67 साल के हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनके पास अपने कार्यकाल को पूरा करने के लिए तीन साल बचे हैं