माननीय प्रधानमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार के “जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम” का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री,जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार समेत कई माननीय होंगे शामिल
विनोबा भावे विश्वविद्यालय,हजारीबाग के मैदान में आयोजित होंगे कार्यक्रम
सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2अक्तूबर के दिन यातायात मार्ग रहेंगे परिवर्तित
2 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के प्रांगण में अवस्थित मैदान में जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम का आयोजन होगा। माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारीयों को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कई चरणों में बैठकें आयोजित की गई है,उन बैठकों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों के बाबत बारीकी से चर्चा की गईं है तथा उनके आगमन पर सभी आवश्यक तैयारीयों को बिना किसी चूक के करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शहर की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था,पार्किंग की व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। मुख्य आयोजन स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एसपीजी (पीएमओ) के उच्च अधिकारियों के साथ संबंधित सभी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक आयोजित की गई तथा स्थल का निरीक्षण किया गया। मुख्य आयोजन स्थल पर आयोजित एसपीजी के द्वारा ब्रीफिंग कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री के सभी प्रोटोकॉल आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
आज माननीय मंत्री श्री जुएल ओराम,जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने मुख्य आयोजन स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अगुवाई में जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए हुए है। 2 अक्टूबर के दिन सुरक्षा के मद्देनजर बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से लेकर माननीय प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यक्रम गांधी मैदान मटवारी तक सड़क मार्ग पर दोनो किनारे बैरिकेटिंग की जा रही है। शहर में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग को परिवर्तित किया जा रहा है।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी