दो-चार दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद लगातार क्षेत्र में बनी रही विधायक अंबा प्रसाद
बड़कागांव: बुधवार को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक समिति पीटीपीएस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पतरातु पहुंची थी। इसके बाद विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन के क्रम में तबीयत बहुत खराब हो गई, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल विधायक अंबा प्रसाद चिकित्सकों के देखरेख में अस्पताल में है। चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक थकान एवं शरीर को आराम नहीं देने के कारण तबीयत में गिरावट आई है जिसके बाद सलाइन एवं अन्य उपचार दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि लगातार क्षेत्र भ्रमण एवं 24 घंटे क्षेत्र में बने रहने के कारण विधायक अंबा प्रसाद सुर्खियों में रहती हैं। विधायक अंबा प्रसाद के दिनचर्या अहले सुबह से शुरू होती है जहां आवास में आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बाद देर रात तक क्षेत्र में बनी रहती हैं।
चीफ रिपोर्टर मेराजखान वारसी