

समाज सेवी सह शांति समिति स राजद प्रदेश कार्य समिति सदस्य फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी जी के झील स्थिति उनके आदम कद प्रतिमा पर माला अर्पण कर 155 वीं जयंती हर्षोल्लास मनाई तथा उनके बताए हुये शांति एवं अहिंसा भाईचारा का पैगाम दिया था उस मार्ग पर चल कर देश को आगे बढ़ाने के संकल्प के बापू अमर रहे नारे लगाए
आज ही के दिन जय जवान जय किसान का नारा देनै वाले भारत के पूर्व प्रधान मंत्री सादगी के दुत सरल व्यक्तित्व के धनी स्वतंत्रता सेनानी श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती नए आदम कद प्रतिमा इंद्रपुरी के पास स्थापित हुआ उस पर फुल अर्पण किया और उनके द्वारा जीवन में किये गए बहुमुल्य कार्यों पे रौशनी डाला गया अमर रहे नारे भी लगाए
इस मौके पर ज्ञान राणा,सदरु खान , विजय भारती,मो पिंकु, मुन्ना कुमार,बेलाल ,शबान अंसारी, मो एजाज, अशरफ, सयद तबरेज़ अखतर, हसन आदि शामिल थे
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी