हजारीबाग शहर में बेहद धूमधाम के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है । विगत कुछ वर्षों में डांडिया और गरबा खेलने का प्रचलन भी खूब बढ़ा है । जिले में एक दर्जन से अधिक जगह इस वर्ष डांडिया और गरबा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन अधिकांश जगह पर शुल्क लिया जाता है । ऐसे में हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में फ्री नवरात्रि महोत्सव सह गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही इसमें कई प्रकार की प्रतियोगताएं भी आयोजित की जाएंगी । इस कार्यक्रम का आयोजन अनुप्रिया फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम की जानकारी अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया साव ने प्रेस वार्ता कर दी । वहीं कहा कि दुर्गा पूजा आने वाली है ।इसके उपलक्ष्य में हजारीबाग के गांधी मैदान में नवरात्रि महोत्सव सह गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए विशेष है । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 6 से 8 अक्टूबर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा । इसमें लोग नि:शुल्क भाग ले सकते है । इसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी । वहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए पारंपरिक विशेष परिधान को रखा गया है । वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात करने पर बताई कि पूरे कार्यक्रम के दौरान सी सी टीवी से निगरानी की जाएगी । पूरे कार्यक्रम में लगभग 300 से भी ज्यादा गार्ड और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । इसमें लोकगायिका अंजू यादव अपनी अदा से जलवा बिखेरेंगी ।
उन्होंने आगे बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लाइव डीजे मौजूद रहेगा । नवरात्रि महोत्सव के लिए विशेष लाइटिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । लोग यहां आकर आसानी से गरबा खेल पाएंगे । यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सांस्कृतिक होगा । कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन करने के लिए और लोगों के भीतर भक्ति भाव भरने के लिए भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका अंजू यादव प्रस्तुति देंगी ।वहीं कार्यक्रम के फ्री पास के लिए जारी नंबर 7643859101, 9123179349, 9122373786, 9142248625 पर संपर्क कर पास ले सकते हैं । ऑनलाइन पास के लिए www.anupriyasaw.com से ले सकते हैं ।
चीफ रेपोर्टर मेराज खान वारसी