विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के प्रभावी होने के उपरांत उपायुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे है गहन जांच अभियान
चौपारण में वाहन जांच के दौरान सवारी बस से एक यात्री के पास 6 लाख 22 हजार 970 रुपए बरामद
आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार सहिता के प्रभावी होने के उपरांत हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने ज़िले के सभी चेक नाकों व विभिन्न स्थानों पर गहन सतर्कता बरतने के साथ साथ जांच अभियान चलाने के आदेश दिए है। इसी क्रम में आज दिनांक-16/10/24 को प्रातः 08.30 बजे चौपारण थाना गेट के सामने अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव चौपारण एवं पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो सहित अन्य बलो के साथ सयुंक्त वाहन चेकिंग के दौरान महारानी बस सं0 BR02PC-0351 में एक व्यक्ति के पास से एक बैग में रखे बैग से कुल नगद राशि कुल 6,22,970/-(छः लाख बाईस हजार नौ सौ सतर रु बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में संबंधित व्यक्ति कमलेश प्रसाद शर्मा पता- गया प्रसाद शर्मा,बरन्डी थाना- बाराचट्टी जिला० गया,बिहार के द्वारा उक्त कैश के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी एंव कागजात प्रस्तुत नही किया गया। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी एंव एफ.एस.टी के दण्डाधिकारी प्रदीप कुमार पासवान को इस संबंध में जानकारी दी गई तथा आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार विधिवत बरामद राशि का जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। जप्त रुपए एंव पकड़े गये व्यक्ति को अग्रतर कार्रवाई हेतु एफ० एस० टी० टीम के दण्डाधिकारी को सौंपा गया।
बरामद सामानों का विवरणी-
- कमलेश प्रसाद शर्मा पिता- गया प्रसाद शर्मा पता-बरन्डी थाना- बाराचट्टी जिला० गया बिहार के पाम ने नगद राशि 6,22,970/- (छः लाख बाईस हजार नौ सौ सतर रु.। छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी।
- संजय कुमार यादव अंचल अधिकारी चौपारण।
- पु०अ०नि० विन्देश्वर महतो चौपारण थाना ।
- स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना।
- स०अ०नि० मो० कमरुद्दीन चौपारण थाना ।
- सशस्त्र बल चौपारण थाना
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी