उपायुक्त ने देर शाम चौपारण के चोरदाहा चेकपोस्ट पर पहुंचकर जांच अभियान का गहनता से निरीक्षण किया

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी अंतरराज्यीय व अंतरजिला चेकपोस्ट पर सक्रियता बढ़ाई गई

किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके के बाबत अलर्ट किया गया है। इसके मद्देनजर 24×7 सघनता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। आज देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चौपारण प्रखंड के चोरदाहा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात गश्तिदलों, एसएसटी,एफएसटी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सीसीटीवी फीड,जिला में प्रवेश करने के वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग का एकमात्र अंतरराज्यीय जिला होने के कारण इस चेकपोस्ट पर अतिरिक्त संवेदनशीलता से जांच किया जाना आवश्यक है। उन्होंने हर गतिविधि को सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध शराब,पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कारवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया।
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर अत्यंत गंभीर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version