आज हजारीबाग विधान सभा 25 के लिए समाज सेवी स शांति समिति सदस्य झारखंड आन्दोलन कारी फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने नौमनेशन किया जिस के प्रस्तावक अधिवक्ता जमील खान, सनाउल्ला, एवं अन्य दस
के साथ हजारों की संख्या में बैंड गाजा बाजा आतिश बाजी करते हुए नगर भरमन करते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं युवाओं एवं बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था इस मौके पर संजर मलिक ने कहा की जनता के लिए हमेशा उनके सुख दुःख मुसीबत शादी बियाह मरनी जीनी आपसी झगड़े को सुलझाने समाजिक सुरक्षा तथा अन्य कार्यों में हमेशा खड़ा रहा हूँ और इस बार आवाम ने साथ दिया तो मैं अपने इस क्षेत्र से समप्रादिक त्ततवों फाशिस्ट वादियों आपसी सवहारद को बिगाड़ने वालों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा इस के लिए हमारे लहु का हर एक बूंद अपने देश के गंगा जमुनी तहज़ीब का गहवारा युं ही बना रहे हजारीबाग बागों का शहर इस में अनेक रंग बिरंगी फुल हैं इस बगिया का एक हम भी हैं जो चमन में खुशबू बिखेरता हुं इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवेज़ आलम, राशिद पप्पू, मो अखतर, विक्रांत सिंह, कैसरुल हसन खान, हज्जन सुरैया जमाल, सालेहा प्रवीन, फिरोज़ खान, मुसर्त जहां, राफे अहमद अंजुमन, इशरत जहां, सयद तबरेज़ अखतर, शाहिद कमाल खान सचिव, तलत खानम, अलिहा जुमैरा, रुजदा, जिकरा, सलमान सेख, अनवर वारसी,सयद फैजी ,इकबाल अंसारी, सयद ज़याउल, अलि हसन खान, शादाब रजी़ सोनु, शब्बीर अलि, इमतियाज़ हसन विक्कि, शमशेर आलम खान, आमीन अहद, अस्सदुल्लाह, एजाज खान, टिंकु खान, जग्गु खान, कल्लु, अनिसुज्ज़मा, भोला राम, रुही, मोम्ताज मलिक ,एनामूल खान, नसीम जमाल, शबीहा नाज, अब्दुल्लाह,आईशा,शैनी,रास अहमद, फैजा़न अहमद, हाफ़िज अदनान अहमद,आफताब मलिक, सूरज कुमार, शिब्बि ,लाडली प्रवीन, अर्जुन यादव, लाली, सुईटी, रबीका खानम, मोनाजिर अंसारी, शिव शंकर राणा, पिंकी, तहसीन नाज, डी एस आजाद, शेरु खान, अमान खान, शाहजहाँ खान, मो समीर,सलामत अंसारी, कमाल अंसारी, कियाम अंसारी, होमा प्रवीन, निशात सिद्दीकी, सोनी, अमजद खान, नाजिया प्रवीन, गजल फातिमा, अनिल पासवान, शुयस मिश्रा, राकेश सिंहा, जीसु, किट्टु, सोमी, निमफी, तरन्नुम, जलाल खान, सानिया, साहिल, गोलु,गुलनार बेगम, गुलाब खान, आदि बडी संख्या में बैंड गाजा बाजा आतिश बाजी करते हुए नगर भरमन करते हुए हजरत दाता मदाराशाह र म उ अ के दरगाह पर फातेहा कर संजर मलिक अमन की दुआ करते हुए आगे जहां गाडियों का काफिला के साथ हर जगह लोगों ने आजाद प्रतियाशी को फुल माला गुलदस्ता आदि दे स्वागत किया जाता रहा 2 .36 में आर ओ के समक्ष प्रचा दाखिल कर अपने समर्थकों के साथ जहां नारा लगाते वापस हुए
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी