उपायुक्त ने सभी आवश्यक तैयारीयों को लेकर ऑब्जर्वर को दी विस्तृत जानकारी
पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु आईएएस भी मौके पर रहे मौजूद
झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज शाम पुलिस आब्जर्वर नजमुल होडा द्वारा #हजारीबाग बाज़ार समिति अवस्थित मतगणना केंद्र व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे मौजूद रहे। पुलिस ऑब्जर्वर ने 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के बाबत आवश्यक तैयारीयों से अवगत होने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार बनने वाले स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी,बिजली आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
गौरतलब है कि #मतदान की समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रांग रूम में जमा करेगी। इसकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतेज़ाम किए जाते है। स्ट्रांग रूम में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है तथा ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम को सील किया जाता है।
Hazaribagh news Dpro Hazaribagh DC Hazaribagh Iprd Hazaribagh IPRD Hazaribagh IPRD Jharkhand IPRD,
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी