केंद्रीय कारा में उपायुक्त के नेतृत्व में आज औचक निरीक्षण,प्रातः 5:30 जिला प्रशासन की टीम पहुंची
आठ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल रहे मौजूद
जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा व्यापक स्तर पर सघन जांच अभियान चलाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले हर बिंदुओं पर कड़ाई से निगरानी कर रही है।
इसी क्रम में आज 30 अक्टूबर बुधवार तड़के 5.30 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह भी साथ रहे।
इस निरीक्षण की कारवाई में 8 दंडाधिकारियों की टीम गठित की गई थी। मौके पर कारागार के विभिन्न कैदी वार्ड में जांच अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीयकारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। आज जेल के सभी वार्डों की गहनता से जांच पड़ताल किया गया तथा बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी की गयी। इस क्रम एक कैंची की बरामदगी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि यह रूटीन जांच है। जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की संभावना पर सर्च अभियान चलाया गया। आने वाले समय में भी औचक निरीक्षण की जांच जारी रहेगी।
मौके पर सदर एसडीएम श्री अशोक कुमार, सदर बीडीओ श्रीमति नीतू सिंह, सदर सीओ श्री मयंक भूषण, बड़कागांव बीडीओ श्री जितेंद्र कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी