हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. 11 सीटें ऐसी हैं जहां मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है, जिनमें एक मंत्री भी शामिल है. इन सीटों से नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. मंगलवार (18 अक्टूबर) देर रात दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा हुई. जिसके बाद ये बता दिया गया था कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी करेगी.