बड़ी खबर ये आ रही है कि ED ने रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर और सीएम हेमंत सोरेन आवास के सुरक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है.
ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड जेल प्राधिकरण द्वारा ईडी की पुलिस हिरासत में वकालतनामा पर अमित अग्रवाल के हस्ताक्षर की पुष्टि चौंकाने वाली बात है। एजेंसी ने अमित अग्रवाल को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और अगले दिन उन्हें विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया गया था। विशेष अदालत ने उसे पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एजेंसी ने 14 अक्टूबर को अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ अभियोजन की शिकायत दर्ज कराई थी। इस तारीख को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमित अग्रवाल सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर की दोपहर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में थे। केवल नौ अक्टूबर को उन्हें बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था। ऐसे में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल ने 12 अक्टूबर को वकालतनामा पर अपने हस्ताक्षर का सत्यापन कैसे किया। जब वह न्यायिक हिरासत में नहीं थे। इसे लेकर ईडी अधीक्षक को नोटिस किया है।
: प्रेम प्रकाश के घर से मिले एके-47 मामले में हो सकती है पूछताछ
ईडी ने 20 अक्टूबर को सीएम के सुरक्षा अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीएम के सुरक्षा अधिकारी से मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के हरमू स्थित आवास पर मिले 2 एके-47 राइफल और 60 गोलियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।