झारखंड के गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया व झंडी मुंडी पहाड़ से कोबरा 203 बटालियन ने भारी मात्रा में आईईडी बम, हैंड ग्रेनेड, हथियार एवं गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को फिर कामयाबी मिली है. इससे पहले भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली थी. पुलिस ने आईईडी बम बरामद किए थे. सर्च अभियान में हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, गिरधारी, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, जवान लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, विजय हदिया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।
बीते एक महीने से झारखंड पुलिस, CRPF के साथ मिलकर इस इलाके में ऑपरेशन ऑक्टोपस चला रही है। पुलिस ने तिसिया, नवाटोली और बूढ़ा पहाड़ के नजदीक कैंप भी बना लिए हैं। पुलिस का दावा है कि बूढ़ा पहाड़ पर अब कोई नक्सली नहीं बचा।