सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का 555 व प्रकाश वर्ष हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया

oplus_132096

सत गुरु नानक परगटया
मिटटी धुंद जग चानन होवा…….
सिखो के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरुपर्व बहुत ही धूम धाम से 15 -11 -2024 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हज़ारीबाग में मनाया गया l
Hazaribag Today News
गुरुपर्व की शुरुवात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी से हुई l कुल पांच प्रभात फेरी हर दिन सुबह 5.30 बजे गुरुद्वारा से निकली गई एवं शहर के विभिन्य मार्गो से होते हुवे 7.30 बजे गुरुद्वारा साहेब में समाप्ति हुई l इस बीच जिन लोगो ने प्रभात फेरी का स्वागत किया –
1 ) 09-11-2024 बाबू मदन लाल सुरेंद्र टुटेजा नरेंद्र टुटेजा परिवार कानी बाजार l
2 ) 10-11-2024 बाबू धनपत राय सरदार जसवंत सिंह अमरजीत सिंह होरा परिवार राजा बांग्ला ओकनी l
3 ) 11-11-2024 सरदार अंगद सिंह दलजीत सिंह पुनीत होरा परिवार गुरु गोविंद सिंह रोड l
4 ) 12-11-2024 नरेंद्र सिंह राजीव बग्गा परिवार एकपटिया l
5 ) 13-11-2024 सरदार अंगद सिंह हरबंस सिंह रंजीत होरा परिवार जुलु पार्क एवं बाबू नवल खंडेलवाल कौशल
खंडेलवाल परिवार सुभाष मार्ग l
13-11-2024 – प्रभात फेरी की समाप्ति के उपरांत 8 .00 बजे सुबह श्री अखंड पाठ साहेब की आरम्भता की गई l रात्रि में 7.00 से 9.30 बजे तक दीवान सजा l जिसमे दीवान समाप्ति के उपरांत गुरु के लंगर के सेवा CA विकाश वर्मा जी के परिवार के द्वारा की गई l
14-11-2024 – सुबह 9 .00 से 11 .00 बजे एवं रात्रि 7.00 से 9.30 तक दीवान सजा l जिसमे सुबह दीवान समाप्ति के उपरांत गुरु के लंगर के सेवा सरदार देवेंद्र सिंह नरूला परिवार के द्वारा की गई एवं रात्रि दीवान में लंगर के सेवा बाबू धनपत राय सरदार जसवंत सिंह अमरजीत सिंह होरा परिवार के द्वारा की गई l
15 -11 -2024 – सुबह 8.30 बजे 48 घंटे से लगातार चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति हुई l
गुरुपर्व का मुख्य दीवान 9.00 बजे से दोपहर की 2 .00 बजे तक सजा l एवं रात्रि 10 .00 बजे से रैन सवाई का दीवान सजा जिसमे बच्चों की प्रतियोगिता हुई एवं भजन कीर्तन के साथ दीवान की समाप्ति 16 .11 .2024 सुबह .00 बजे हुई l इस दीवान में चाय नास्ते की सेवा सरदार ज्ञान सिंह मंजीत सिंह जी के परिवार के द्वारा की गयी।
सभी दीवान में कानपूर से आये रागी जथा भाई अमरीक सिंह जी कानपुरी ने कीर्तन से निहाल किया एवं कोलकाता से आये भाई गुरविंदर सिंह जी ने कथा की द्वारा गुरुनानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला l
इस प्रोग्राम में शहर के सभी गण्यमान लोगो ने एवं पदाधिकारियों ने गुरु जी का आशीर्वाद लिया l जिन जिन लोगो ने प्रभात फेरी एवं लंगर में सेवा की उनको सिरोपा देकर सम्मानित किया गया l गुरुपरब के लिए गुरुद्वारा को बहुत ही सुसज्जित तरीके से सजाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष एवं कमिटी ने सबका आभार प्रकट किया एवं सहयोग के लिया धन्यवाद दिया l
मुख्य रूप से सम्मलित लोग – सदर एस डी ओ, समाज के सरदार अवतार सिंह , देवेंदर सिंह , कवलजीत सिंह , प्रितपाल सिंह कालरा, दीपक पसरीचा, राजीव बग्गा, राजेंदर सिंह सलूजा, तनवीर सिंह, सरबजीत सिंह , अनूप सिंह, कुलतार सिंह, रोहित होरा, कुलवंत सिंह, देवेंदर सिंह, गुणवंत सिंह, मंजीत सिंह कालरा, अमरजीत सिंह होरा, राजेंदर होरा, मंजीत सिंह चावला, हरविंदर सिंह सेठी, राजविंदर सिंह कालरा, डॉक्टर आतम प्रकाश सिंह बग्गा, बलजीत सिंह, आदि उपस्थित थे।

https://shuru.page.link/kPRNTaY7bHEVRrPc6

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version