दूसरे चरण के मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कंट्रोल रूम के माध्यम से निर्वाचन की हर गतिविधि पर रख रही है नजर

आज 20 नवंबर को 24 मांडू विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट प्रारंभ हो गए है। सभी मतदान केंद्रों में चल रही मतदान की प्रक्रियाओं की सूक्ष्म निगरानी जिलास्तर से की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय समेत उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद,24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह सहित आला अधिकारी सभी प्रक्रियाओं पर जिला समाहरणालय में संचालित कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रख रहे है। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया जिलास्तर के साथ साथ निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसकी निगरानी कर रही है। हम स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।
आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकते है, इसलिए 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकल कर वोट जरूर करें।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version