

नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां बेटे को चपेट में दोनों की दर्दनाक मौत,
क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में,
सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद,
संवाददाता: हजारीबाग के बड़कागांव रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी के रहनेवाले की दर्दनाक मौत हो गई है
प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलते रहता है जिसे प्रशासन की लापरवाही है यहां तक कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं घटना से क्षुब्ध परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है जो लगातार 8 घंटा से आवागमन बाधित है जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
DC Hazaribagh
Hazaribagh_Police
AVN
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी