हजारीबाग शहर में बड़े और मलबहक वाहनों के लिए प्रातः 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लगी नो एंट्री
हजारीबाग बड़कागांव रोड डीपीएस स्कूल छात्र और उसकी मां की हाइवा की चपेट में आने से मृत्यु को लेकर हजारीबाग प्रशासन सतर्क हो उठा है इसी क्रम में कल शाम तुरंत कार्रवाई करते हुए हजारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी आदेशानुसार हजारीबाग शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है
DC Hazaribagh
Hazaribagh_Police
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी