संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में संविधान की प्रस्तावना का किया गया पाठ

26 नवंबर,भारत के संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को संविधान की प्रस्तावना पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सर्वप्रथम संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद के द्वारा संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्य को समाहरणालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा गया। उन्होंने संविधान के तहत प्रदत अधिकारो,कर्तव्यों के संबंध में जानकारी को दोहराया और कहा कि समता मूलक समाज के निर्माण को मूल परिप्रेक्ष्य में रखकर बनाए गए संविधान को हर स्तर पर जानना जरूरी है। इस दौरान अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह,भूअर्जन पदाधिकारी श्री निर्भय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी व समाहरणालय के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version